बनिहाल/जम्मू, तीन मार्च जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में हुए भूस्खलन के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। इससे 300 गाड़ियां रास्ते में फंस गयी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला राजमार्ग तड़के जिले के शबनबास इलाके में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गया।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन वाले स्थान पर एक तेल टैंकर भी फंस गया। रास्ते से मलबा हटाने का काम चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।