बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी का अधिकारी घायल, गाय की मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2021 22:15 IST2021-04-21T22:15:56+5:302021-04-21T22:15:56+5:30

Landmine blast, ITBP officer injured, cow dead | बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी का अधिकारी घायल, गाय की मौत

बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी का अधिकारी घायल, गाय की मौत

नारायणपुर, 21 अप्रैल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के एक अधिकारी घायल हो गये जबकि एक गाय की मौत हो गई।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के बासिंग क्षेत्र के कुंदला गांव के करीब प्रेशर बम में विस्फोट होने से आईटीबीपी के निरीक्षक सुनील सिंह घायल हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आज कुंदला गांव के करीब बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में एक गाय की मृत्यु होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आईटीबीपी के दल को रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि आईटीबीपी का दल जब क्षेत्र में बारूदी सुरंगों की खोज कर रहा था तभी सुनील सिंह का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और वह घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सिंह को जंगल से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायल अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Landmine blast, ITBP officer injured, cow dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे