लैंड फॉर जॉब मामलाः नीरज कुमार ने कहा- लालू परिवार की संपत्ति को जब्त हो, लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, हेमा यादव सहित 41 लोगों पर आरोप तय

By एस पी सिन्हा | Updated: January 9, 2026 15:10 IST2026-01-09T15:09:09+5:302026-01-09T15:10:36+5:30

Land for Jobs Case: नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई कर लालू परिवार की संपत्ति को जब्त किया जाए और जब्त संपत्ति पर अनाथालय, वृद्धाश्रम और अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास बनाया जाए।

Land for Jobs Case Neeraj Kumar said Lalu family's property confiscated 41 people Lalu Yadav, Rabri Devi, Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav, Misa Bharti, Hema Yadav | लैंड फॉर जॉब मामलाः नीरज कुमार ने कहा- लालू परिवार की संपत्ति को जब्त हो, लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, हेमा यादव सहित 41 लोगों पर आरोप तय

file photo

Highlightsलालू परिवार ने बिहार में समाजवादी आंदोलन पर कलंक का दाग लगा दिया।स्वाभाविक है, न्यायपालिका ने जो भी सक्षम आदेश दिया है। जल्द से जल्द इस मामले में सुनवाई कर निष्पादन की कार्रवाई करें।

पटनाः लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव परिवार के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है। कोर्ट के आदेश के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जदयू और भाजपा के नेताओं ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि लालू परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया जाए और जल्द से जल्द इस मामले का निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार क्रिमिनल पॉलिटिकल सिंडिकेट चला रहा था। लालू परिवार ने बिहार में समाजवादी आंदोलन पर कलंक का दाग लगा दिया।

नीरज कुमार ने कहा कि ऐसी स्थिति में स्वाभाविक है, न्यायपालिका ने जो भी सक्षम आदेश दिया है। उन्होंने न्यायालय से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में सुनवाई कर निष्पादन की कार्रवाई करें। नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई कर लालू परिवार की संपत्ति को जब्त किया जाए और जब्त संपत्ति पर अनाथालय, वृद्धाश्रम और अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास बनाया जाए।

ताकि समाज में एक मानक स्थापित हो कि राजनीति धंधा नहीं है कि आप इसमें धंधा करिएगा और क्रिमिनल सिंडिकेट चलाइएगा तो अंजाम बुरा होगा। वहीं, भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने इस मामले में कहा कि आज अदालत के फैसले ने साबित कर दिया है कि लैंड फॉर जॉब मामला कोई राजनीतिक आरोप नहीं है बल्कि ठोस भ्रष्टाचार का मामला है।

कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और 420 के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह वहीं परिवार है जिसने सत्ता को पारिवारिक संपत्ति और गरीबों की नौकरियों को सौदेबाजी का जरिया बनाया। पटेल ने कहा कि राजद को नैतिकता की बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

भाजपा का साफ संदेश है कि कानून अपना काम करेगा और भ्रष्टाचार करने वालों को सजा मिलकर रहेगी चाहे नाम कितना भी बड़ा क्यों ना हो। बता दें कि कोर्ट ने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं। कोर्ट ने कहा कि लालू परिवार ने क्रिमिनल सिंडिकेट के तहत काम किया। आसान शब्दों में कहे तो कोर्ट ने माना है कि लालू परिवार ने अपराधिक गिरोह की तरह काम किया है।

लालू परिवार के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद अब लालू परिवार के खिलाफ केस चलेगा और उन्हें कोर्ट में अपनी बेगुनाही का सबूत पेश करना होगा। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, हेमा यादव सहित 41 लोगों पर आरोप तय किया है।

Web Title: Land for Jobs Case Neeraj Kumar said Lalu family's property confiscated 41 people Lalu Yadav, Rabri Devi, Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav, Misa Bharti, Hema Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे