लालू यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- 'रंग बदलने में माहिर बाड़न पलटूराम, बाप-दादा के नाम से...'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2020 08:47 AM2020-01-16T08:47:16+5:302020-01-16T08:47:16+5:30

इससे पहले राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा कि राजनीति का सारा खेल आप जानते हैं।

Lalu Yadav attacked Nitish Kumar on CAA, NRC AND NPR Tweet in bhojpuri, 'Palturam, who specializes in changing colors, in the name of Bap-Dada ...' | लालू यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- 'रंग बदलने में माहिर बाड़न पलटूराम, बाप-दादा के नाम से...'

लालू यादव का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- 'रंग बदलने में माहिर बाड़न पलटूराम, बाप-दादा के नाम से...'

Highlightsराबड़ी देवी ने रीट्विट कर भोजपुरी में ही लिखा, "समुचा देश CAA,NRC,NPR के ज्वाला में जल रहल बा बाकी नीतीश जी झुठों के जनता के बेवकूफ बनावे रहल बा। नीतीश कुमार को कहा कि आपको याद है आप हौसला बढ़ाते हुए मुझे कहा करते थे कि लड़ाई काफी लंबी है।

नागरिकता संशोधित कानून (CAA), एनआरपी और एनपीआर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही लालू यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पत्नी राबड़ी देवी ने भी नीतीश पर हमला बोला। 

लालू प्रसाद यादव ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए कहा, "पलटूराम रंग बदलने में माहिर बाड़न। एक तरफ जनता के पीठ में छुरा भोके के काम करतारन ओही दुसर ओर गरीब के नागरिकता छिने खातिर सदन में समर्थन कईले बाड़न। जेकर बाप-दादा पढ़ल-लिखल नईखन अउरू ओकर बाप-दादा के नाम से कउनो जमीन जायदाद नईखे। एह बिल कारण उ एह देष के नागरिक ना मानल जाई"।


वहीं, राबड़ी देवी ने रीट्विट कर भोजपुरी में ही लिखा, "समुचा देश CAA,NRC,NPR के ज्वाला में जल रहल बा बाकी नीतीश जी झुठों के जनता के बेवकूफ बनावे रहल बा। एक ओर सदन में एह बिल के समर्थन करता अउरू दूसर ओर बिल के लागू ना होखे के बात कहता। ई केकरा के मूर्ख बनावतारन।जनता सब जानता। ईन कर दूधारी तलवार के कुन्द करे के विचार जनता बना लेले बा"।

इससे पहले राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा कि राजनीति का सारा खेल आप जानते हैं। मैं जब डिप्टी सीएम था तो आप मेरे ही बगल में बैठते थे। मुझे याद है कि आप कहा करते थे कि आरएसएस खतरनाक संगठन है, उससे बचकर रहना। 

नीतीश कुमार को कहा कि आपको याद है आप हौसला बढ़ाते हुए मुझे कहा करते थे कि लड़ाई काफी लंबी है। आसानी से नहीं लड़ी जा सकती है, तुम्हीं लोगों को आगे संभालना है।

इसके बाद तंज मारते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो आप ये सब बातें चिराग पासवान से किया करते होंगे। वो भी बेचारे आपकी बातों में फंस जाते होंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा सीएम जी देश बचाने की बात है, संविधान बचाने की लड़ाई है।  अब तो आप आगे आकर आने वाली पीढ़ियों के बारे में सही फैसला लीजिए। 

बता दें कि बीते दिनों बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर भाजपा के साथ ‘‘सौदेबाजी’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि इसलिए उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का संसद में समर्थन किया।

Web Title: Lalu Yadav attacked Nitish Kumar on CAA, NRC AND NPR Tweet in bhojpuri, 'Palturam, who specializes in changing colors, in the name of Bap-Dada ...'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे