बिहार: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई आज, फंक्शन में नहीं शमिल होंगे लालू प्रसाद यादव

By भारती द्विवेदी | Published: April 18, 2018 12:18 PM2018-04-18T12:18:20+5:302018-04-18T12:18:20+5:30

तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी अरेंज मैरिज है। राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को तेजप्रताप यादव के लिए पसंद किया है।

Lalu Prasad Yadav's son tej pratap aishwarya rai engagement ceremony today | बिहार: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई आज, फंक्शन में नहीं शमिल होंगे लालू प्रसाद यादव

बिहार: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई आज, फंक्शन में नहीं शमिल होंगे लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की बुधवार को सगाई होने जा रही है। तेजप्रताप की सगाई पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ होने जा रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती हैं। इनदोनों की सगाई का कार्यक्रम पटना के बड़े होटल मौर्य में आयोजित किया गया है। सगाई का मुहूर्त दिन के 12 बजे का है। तेजप्रताप की सगाई में लगभग 200 मेहमान शामिल होंगे। 

हालांकि इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद तो मौजूद नहीं रहेंगे। लेकिन उनके सारी बेटियां और दामाद इस सगाई में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं।सगाई की खबर आने के बाद तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेने दिल्ली आए थे। 

दो दिन पहले तेजप्रताप यादव ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया है। तेजप्रताप ने अपना जन्मदिन दलित बच्चों के साथ जाकर मनाया था। वहीं अगले महीने के 12 तारीख को तेजप्रताप और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध जाएंगे। तेजप्रताप की शादी की तैयारी अभी से ही जोरों पर है। शादी में पांच हजार से अधिक मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है। देश के बड़े-बड़े वीआईपी तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। इस वीआईपी लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक का नाम शामिल है।

Web Title: Lalu Prasad Yadav's son tej pratap aishwarya rai engagement ceremony today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे