इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव जल्द ही जा सकते हैं सिंगापुर, कोर्ट ने दी पासपोर्ट नवीकरण की अनुमति

By एस पी सिन्हा | Published: August 2, 2022 03:54 PM2022-08-02T15:54:08+5:302022-08-02T15:55:18+5:30

राजद प्रमुख लालू यीदव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में लालू के पासपोर्ट के नवीकरण कराने की अनुमति मांगी थी, ताकि वे सिंगापुर जाकर बेहतर इलाज ले सकें.

Lalu Prasad Yadav may soon go Singapore treatment Court allows renewal passport bihar rjd | इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव जल्द ही जा सकते हैं सिंगापुर, कोर्ट ने दी पासपोर्ट नवीकरण की अनुमति

मामले को लेकर 10 अगस्त को अगली सुनवाई होने वाली है.

Highlights लालू प्रसाद यादव को अपने पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है.लालू यादव के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई थी.चारा घोटाले का एक मामला पटना के विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू प्रसाद यादव भी आरोपित हैं.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए जल्द ही सिंगापुर जा सकते हैं. पटना में चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई के पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को अपने पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है.

जिसके बाद अब सिंगापुर में इलाज का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में लालू के पासपोर्ट के नवीकरण कराने की अनुमति मांगी थी, ताकि वे सिंगापुर जाकर बेहतर इलाज ले सकें. लालू यादव के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई थी.

बता दें कि चारा घोटाले का एक मामला पटना के विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू प्रसाद यादव भी आरोपित हैं. इस मामले को लेकर 10 अगस्त को अगली सुनवाई होने वाली है. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे.

इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद लालू को दिल्ली ले जाया गया. हालांकि अब उन्हें दिल्ली एम्स से भी छुट्टी दे दी गई है और लालू की तबीयत में पहले से काफी सुधार भी आया है.

Web Title: Lalu Prasad Yadav may soon go Singapore treatment Court allows renewal passport bihar rjd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे