लालू प्रसाद की परेशानी का सबब बने उनके साले साधु यादव, बसपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

By एस पी सिन्हा | Published: April 13, 2019 07:16 AM2019-04-13T07:16:04+5:302019-04-13T14:58:11+5:30

लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद साधु यादव महाराजगंज सीट से लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

Lalu prasad Yadav brother in law Sadhu Yadav troubles, will contest from bsp ticket | लालू प्रसाद की परेशानी का सबब बने उनके साले साधु यादव, बसपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

लालू प्रसाद की परेशानी का सबब बने उनके साले साधु यादव, बसपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

पटना, 12 अप्रैलः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अभी अपने बड़े बेटे की बगावत से ही परेशान थे कि अब उनकी परेशानी और बढ़ गई है। लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद साधु यादव महाराजगंज सीट से लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

बसपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष भरत बिंद ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने राजद के पूर्व सांसद साधु यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसके बाद मायावती ने उन्हें महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

महाराजगंज में साधु यादव का मुकाबला पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से होगा। वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने यहां से भाजपा नेता और वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में हजारीबाग जेल में बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी में सीट के बंटवारे से अभी भी नाराज हैं। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होगा, वहीं पहले चरण के तहत चार सीटों पर गुरुवार को मतदान संपन्न हो चुका है। राज्य में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

Web Title: Lalu prasad Yadav brother in law Sadhu Yadav troubles, will contest from bsp ticket



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.