लाइव न्यूज़ :

लालू प्रसाद यादव ने ग्रहण की RJD की सदस्यता, विपक्ष पर तेजस्वी यादव ने जमकर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: February 12, 2022 18:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान लालू को राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम ने सदस्यता दिलाई।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज अपनी छोटी बहू राजश्री के हाथों से मछली खाने के बाद अपनी पार्टी राजद के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान लालू को राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम ने सदस्यता दिलाई। आज लालू प्रसाद यादव के लिए लिए ताजी मछली लाई गई थी। लालू को मछली काफी पसंद है। लालू के पसंद की मछलियों में रेहू मछली को लाया गया था। इस दौरान छोटी बहू राजश्री ने अपने हाथों इसे बनाकर अपने ससुर को परोसा।

इस तरह से आज राजद और लालू परिवार के लिए बड़ा ही खास दिन रहा। राजद की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किये जाने के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज से पूरे देश और बिहार के सभी जिलों में सदस्यता अभियान शुरू हो गई है। यह अभियान एक महीने तक चलेगा और लोगों को राजद से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय जनता दल बिहार के सदन में सबसे बड़ी पार्टी है। अब सबसे ज्यादा सदस्य वाली पार्टी भी बन जाएगी। तमाम कार्यकर्ताओ को जिले में मजबूती से सदस्य बनाये जाएंगे। जो राजद को वोट दिए है या नहीं दिए है, उसे भी सदस्य बनाया जाएगा। 

बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार किस कदर फेल है उसे नीति आयोग ने बता दिया है। एनडीए के दोनों दल जदयू और भाजपा आपस में उलझे हुए है। यह 'डबल' इंजन नहीं बल्कि 'ट्रबल' इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार सरकार का चेहरा है और पूरी तरह फेल है। नीतीश कुमार बताये की 19 लाख रोजगार देने के लिए नीतीश जी के पास क्या ब्लूप्रिंट है। नल का जल योजना सिर्फ भ्रष्टाचार की योजना है। नीतीश कुमार जी जलेबी की तरह बातों को घुमाते हैं।

तेजस्वी यादव ने बताया कि हमारी पार्टी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। सरकार के खिलाफ जिन लोगों में रोष में हैं, उन्हें राजद से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिहार सरकार हर क्षेत्र में विफल है। आने वाले समय में बिहार में सबसे अधिक सदस्य हमारे दल के होंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि सभी पार्टी को बुलाकर बैठक कर फैसला लिया जाएगा, पर आजतक बैठक नहीं हुई। 

तेजस्वी ने कहा कि जब मैं कुंवारा था तब बात हुई थी अब हमारी शादी हो गई पर बैठक नहीं हुई। केंद्र गणना नहीं करती तो राज्य सरकार खुद करेगी तो फिर आजतक ऑल पार्टी मीटिंग क्यों नहीं हुई। नितिन गडकरी के 5 लाख करोड़ देने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ बेवकूफ बनाने वाली बात है। घोषणा करने भर से मिल नहीं जाता। जो पैसा मिलता भी है वो खर्च कहां होता है। सरकार में साथ है फिर भी नीतीश कुमार हाथ जोड़कर मांग रहे हैं। उनके नेता ट्विटर पर अभियान चला रहे हैं फिर भी नहीं मिल रहा।

वहीं, कर्नाटक में हिजाब के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में माहौल खराब किया जा रहा है। हिजाब कोई मुद्दा नहीं है। स्कूल में लोग पढ़ने और अपना करियर बनाने जाते है, इन बातों पर राजनीति करने नहीं। वहीं राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी पर लगे यौनाचार के मामले पर पार्टी से कार्रवाई की बात पर तेजस्वी ने कहा कि हम पुलिस नहीं है जो कार्रवाई करे। पुलिस अपना काम करेगी।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीबिहारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी