लाइव न्यूज़ :

ललन सिंह ने रोजगार के सवाल पर घेरा मोदी सरकार को, पूछा- "युवाओं को जुमलेबाजी की घुट्टी कब तक पिलाते रहेंगे आप?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 21, 2022 14:47 IST

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने 'अग्निपथ' पर सवाल खड़ा करते हुए मोदी सरकार से पूछा है कि आखिर इस योजना के लागू होने से पहले जिन युवाओं का चयन सेना की सेवा के लिए किया गया था, उन्हें सरकार कब नियुक्ति पत्र जारी करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू प्रमुख ललन सिंह ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर घेरा है 'अग्निपथ' के लागू होने से पहले सेना में चयनीत 'होनहार फिर भी बेरोजगार" को कब मिलेगी नौकरीललन सिंह ने पीएम मोदी से पूछा कि 2014 में प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने वाले वादे का क्या हुआ

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए रोजगार नीति के प्रति केंद्र की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार किया है।

सेना की तीनों इकाइयों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा लागू की गई नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' पर सवाल खड़ा करते हुए ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा है कि आखिर इस योजना के लागू होने से पहले जिन युवाओं का चयन सेना की सेवा के लिए किया गया था, उन्हें सरकार कब नियुक्ति पत्र जारी करेगी।

ट्विटर पर खासे सक्रिय रहने वाले ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया और कहा, "माननीय प्रधानमंत्री जी, अग्निवीर योजना से पूर्व सेना, नौसेना और वायुसेना में लाखों युवाओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, वे लोग सिर्फ़ जॉईनिंग लेटर के इंतजार में थे। आखिर उन लाखों "होनहार फिर भी बेरोजगार" युवाओं को नियुक्ति पत्र कब मिलेगा?"

सेना भर्ती पर सवाल उठाने से पहले जदयू प्रमुख ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी के साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने से पहले जनता से किये उस वादे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 के आम चुनावों की जनसभा में युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही गई थी। ललन सिंह ने ट्वीट में पीएम मोदी के उस वादे पर भारी तंज कसते हुए कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, 2014 में प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी का वादा और अब 8 वर्ष बाद 16 करोड़ के बदले सिर्फ़ 75 हज़ार नियुक्ति की बात.....! आपके वादों का क्या? आखिर देश के युवाओं को जुमलेबाजी की घुट्टी कब तक पिलाते रहेंगे आप?"

जदयू और भाजपा के बीच बिहार में संबंध विच्छेद होने के बाद से ही दोनों दल एक-दूसरे की नीतियों और कार्यशैली को लेकर बेहद आक्रमक तरीके से हमलावर हैं। जदयू की ओर से कहना है कि केंद्र नीत भाजपा की सरकार नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता से बेदखल करने का सपना देख रही थी और इसके लिए वो व्यापक रणनीति पर काम कर रही थी।

वहीं भाजपा का कहना है कि जदयू ने बिहार में भाजपा के साथ धोखा किया है और नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा में बिहार की जनता से मिले जनादेश का अपमान करते हुए जदयू-भाजपा गठबंधन को तोड़ा है।

भाजपा का आरोप है कि राजद, कांग्रेस और हम जैसी दलों के साथ मिलकर नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। बीते दिनों बिहार के सीमांचल का दौर करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सत्ता के लालच में राजद और कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं।

भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए जदयू का कहना है कि आरसीपी सिंह के जरिये भाजपा जदयू को तोड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन नीतीश कुमार समय पर चेत गये और भाजपा के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया।

टॅग्स :Lalan SinghजेडीयूJDUनीतीश कुमारNitish Kumar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित