नई दिल्ली, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने लोकमत न्यूज़ के विशेष कैम्पेन 'स्त्री मानुष' का एंथम लॉन्च किया। नई दिल्ली में गुरुवार को एंथम लॉन्च करते हुए लक्ष्मी ने कहा कि मैं इस दिन को महिला नहीं 'पुरुष दिवस' के रूप में मनाती हूं। हमें किसी एक दिन की जरूरत क्यों पड़ती है? क्या एक दिन वीमेंस डे मनाकर हम महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार को रोक लेंगे?
लक्ष्मी ने कहा कि क्यों जब कोई लड़की अच्छा काम करती है तो उसे समाज कहता है कि तुम मेरा बेटा हो? समाज को ये समझना चाहिए कि लड़का-लड़की जैसा कोई भेदभाव नही होना चाहिए और जिस दिन से ये भेदभाव शुरू करते हैं क्राइम वहीं से शुरू होता है। आज लड़की बेचारी नहीं सशक्त है।