लाइव न्यूज़ :

लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का निधन

By भाषा | Updated: December 4, 2020 23:26 IST

Open in App

नयी दिल्ली, चार दिसंबर लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का फेफड़े संबंधी गंभीर बीमारी के चलते शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शर्मा को हाल ही में फेफड़े की बीमारी के बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय राजधानी से चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली।

चेन्नई के एमजीएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि शर्मा को 25 नवंबर को वहां भर्ती किया गया था।

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को अक्टूबर 2019 में लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र के वार्ताकार थे। उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न संगठनों के साथ शांति वार्ता के लिए 30 मई 2017 को भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था। उन्हें दिसंबर 2014 में दो साल के कार्यकाल के लिए आईबी का निदेशक नियुक्त किया गया था।

शर्मा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और केरल कैडर से संबद्ध थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है।

कोविंद ने ट्वीट में कहा, ‘‘ लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा का निधन स्तब्ध कर देने वाला है। वह एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे। वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ थे। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ’’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत की पुलिस प्रणाली एवं सुरक्षा एजेंसियों में लंबा योगदान दिया। वह अपने करियर में आतंकवाद एवं उग्रवाद के खिलाफ कई संवेदनशील अभियानों में शामिल रहें। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति। ’’

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के समर्पित अधिकारी के तौर पर अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति। ’’

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा, ‘‘वह एक विवेकपूर्ण एवं संवेदनशील व्यक्ति थे जो कश्मीर को समझते थे। उनके असमय निधन से मुझे दुख पहुंचा है। ’’

पीडीपी प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शर्मा के अचानक निधन पर स्तब्धता प्रकट की और कहा, ‘‘वह एक भद्र व्यक्ति एवं एक ऐसे वार्ताकार थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों और शेष राष्ट्र के बीच विश्वास एवं सदभावना बहाल करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 18 पीड़ितों में से 5 की हालत गंभीर और 13 की हालत नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'

भारतसंसद से सड़क तक टकराव?, कांग्रेस में दो सत्ता केंद्रों की चर्चा के निहितार्थ