लखीमपुर हिंसा : प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय सुनिश्चित करने के लिए कहें : चन्नी

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:06 IST2021-10-04T22:06:28+5:302021-10-04T22:06:28+5:30

Lakhimpur violence: PM should ask Uttar Pradesh government to ensure justice: Channi | लखीमपुर हिंसा : प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय सुनिश्चित करने के लिए कहें : चन्नी

लखीमपुर हिंसा : प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय सुनिश्चित करने के लिए कहें : चन्नी

चंडीगढ़, चार अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह उत्तर प्रदेश सरकार से कहें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए वह कदम उठाएं।

इस सिलसिले में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को यहां एक ज्ञापन सौंपा गया। चन्नी ने घटना की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

राज्यपाल से ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजने की अपील करते हुए चन्नी ने तीनों कृषि कानूनों की जल्द समीक्षा करने और उन्हें वापस लेने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसान क्षुब्ध हैं।

चन्नी ने कहा कि वह उनके (प्रधानमंत्री) संज्ञान में लाना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा की घटना ने ‘‘सबकी चेतना को झकझोर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि यह ज्यादा दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हमारे ‘अन्नदाताओं’ की जिंदगी चली गई जो कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

चन्नी ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि इस ‘‘जघन्य कृत्य’’ के वास्तविक अपराधियों का पर्दाफाश होना चाहिए, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली या ऊंचे संपर्क वाले क्यों न हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur violence: PM should ask Uttar Pradesh government to ensure justice: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे