लखीमपुर खीरी घटना: पंजाब में सिद्धू, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:06 IST2021-10-04T16:06:42+5:302021-10-04T16:06:42+5:30

Lakhimpur Kheri incident: Sidhu, other Congress leaders protest outside Raj Bhavan in Punjab | लखीमपुर खीरी घटना: पंजाब में सिद्धू, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया

लखीमपुर खीरी घटना: पंजाब में सिद्धू, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया

चंडीगढ़, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के कई विधायकों के साथ सोमवार को यहां राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया।

सिद्धू, मदनलाल जलालपुर, गुरप्रीत सिंह समेत कांग्रेस के अन्य विधायक और पंजाब युवा कांग्रेस के कई सदस्य राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना में कथित संलिप्तता के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

हिंसा के सिलसिले में मिश्रा के बेटे और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में रखने और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की किसानों के खिलाफ कथित टिप्पणी की भी निंदा की।

खट्टर ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान कथित तौर पर “जैसे को तैसा” संबंधी टिप्पणी की थी और उन्होंने वहां मौजूद लोगों से 500 से 1000 लोगों का समूह बनाने और जेल जाने के लिये भी तैयार रहने को कहा था।

चंडीगढ़ पुलिस ने सिद्धू और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें राजभवन के बाहर से एक बस में बैठाकर ले गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur Kheri incident: Sidhu, other Congress leaders protest outside Raj Bhavan in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे