गणतंत्र दिवस हिंसा के मामले में वांछित, गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बना लाखा सिधाना शुक्रवार को फिर सामने आया और उसने पत्रकारों से कहा कि अगर सरकार उसे गिरफ्तार करना चाहती है तो वह गिरफ्तारी से भाग नहीं रहा है।
अपने समर्थकों के साथ यहां खुले वाहन में सवार सिधाना ने टीवी पत्रकार से कहा कि वह शनिवार को केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को बंद करने के लिये किसानों के साथ शामिल होने जा रहा है।
सिधाना से जब पूछा गया कि क्या वह गिरफ्तारी से डर रहा है, तो उसने कहा, ''जब भी कोई बड़ा आंदोलन होता है तो सरकार फर्जी मामले दर्ज करती है। वह आंदोलन को कमजोर करने के लिये हथकंडे के तौर पर इसे इस्तेमाल करती है। इसमें कोई नयी बात नहीं है।''
उसने कहा, ''अगर सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो मैं भाग नहीं रहा। मुख्य बात यह है कि यह आंदोलन सफल होना चाहिये।''लाखा सिधाना नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित है।