पश्चिम बंगाल में कई अस्पतालों में कोविड-रोधी टीके की कमी: अधिकारी

By भाषा | Published: April 11, 2021 11:11 PM2021-04-11T23:11:20+5:302021-04-11T23:11:20+5:30

Lack of anti-Kovid vaccine in many hospitals in West Bengal: officials | पश्चिम बंगाल में कई अस्पतालों में कोविड-रोधी टीके की कमी: अधिकारी

पश्चिम बंगाल में कई अस्पतालों में कोविड-रोधी टीके की कमी: अधिकारी

कोलकाता, 11 अप्रैल पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में कोविड-19 रोधी टीके की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को इस स्थिति की जानकारी दी गई है और सोमवार तक टीके की खेप मिलने की उम्मीद है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ पश्चिम बंगाल में कई अस्पतालों में टीकाकरण अभियान या तो रोक दिया गया है या फिर मौजूद सीमित खेप से काम चलाया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ हमने केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी है और उम्मीद है कि सोमवार तक करीब चार लाख खुराक मिल जाएंगी।’’

सीएमआरआई अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने टीकों की मौजूदा कमी के मद्देनजर अस्पतालों से ‘टीकाकरण प्रक्रिया की गति धीमी रखने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में शनिवार तक 78.02 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lack of anti-Kovid vaccine in many hospitals in West Bengal: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे