Box Office: बॉयकॉट का सामना कर रही 'लाल सिंह चड्ढा' तीन दिनों में कमा चुकी है इतने करोड़ रुपये

By रुस्तम राणा | Published: August 14, 2022 05:23 PM2022-08-14T17:23:08+5:302022-08-14T17:28:50+5:30

भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तीन दिनों की कमाई को साझा करते हुए लिखा कि फिल्म लालसिंह चड्ढा ने कमाई के सिलसिले में तीसरे दिन मामूली वृद्धि देखी है।

Laal Singh Chaddha witnesses marginal growth on Day 3 total collection 27.96 cr | Box Office: बॉयकॉट का सामना कर रही 'लाल सिंह चड्ढा' तीन दिनों में कमा चुकी है इतने करोड़ रुपये

Box Office: बॉयकॉट का सामना कर रही 'लाल सिंह चड्ढा' तीन दिनों में कमा चुकी है इतने करोड़ रुपये

Highlightsफिल्म की कमाई कुल तीन दिनों की 27.96 करोड़ रुपये रही तीसरे दिन (शनिवार) लाल सिंह चड्ढा ने 9 करोड़ रुपये कमाएशुरूआत से ही फिल्म कर रही है बॉयकॉट का सामना

मुंबई: हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉयकॉट का सामना कर रही है। फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में अब तक नाकाम साबित हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज का चौथा दिन है। यह फिल्म गुरुवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जहां तक कमाई की बात करें तो तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त देखी गई। लेकिन कमाई दहाई अंक से अछूती रही। 

भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तीन दिनों की कमाई को साझा किया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि फिल्म लालसिंह चड्ढा ने कमाई के सिलसिले में तीसरे दिन मामूली वृद्धि देखी है। ऐसा सप्ताहांत के कारण हुआ है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है ... स्थिति को उबारने के लिए फिल्म को दोहरे अंकों में स्कोर करना चाहिए था। 3-दिन का कलेक्शन निशान से नीचे है। फिल्म ने गुरुवार को 11.70 करोड़ , शुक्रवार 7.26 करोड़ और शनिवार 9 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में कुल तीन दिनों की 27.96 करोड़ रुपये रही।

इससे एक दिन पहले तरण आदर्श ने फिल्म के बॉयकॉट का असर बताते हुए कहा था कि जो लोग कहते हैं बॉयकॉट से फिल्म के बिजनेस में प्रभाव नहीं पड़ता, उन्हें इसको लेकर इनकार करना बंद करें। सच यह है कि, इन बॉयकॉट कॉल्स (बहिष्कार आवह्नों) ने फिल्मों की कमाई में एक सेंध लगाई है और लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस नंबरों को विशेष रूप से प्रभावित किया है। इसका सामना करें!

पहले ही बॉयकॉट का सामना कर रही इस फिल्म के ऊपर इंडियन आर्मी और हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि अभिनेता आमिर खान की इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विजो ने अभिनय किया है।  

Web Title: Laal Singh Chaddha witnesses marginal growth on Day 3 total collection 27.96 cr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे