हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा सिंघु बार्डर पर किसानों से मिलीं

By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:30 IST2020-12-07T23:30:00+5:302020-12-07T23:30:00+5:30

Kumari Selja Singhu, President of Haryana Congress, met farmers at border | हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा सिंघु बार्डर पर किसानों से मिलीं

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा सिंघु बार्डर पर किसानों से मिलीं

चंडीगढ़, सात दिसंबर कांग्रेस की हरियाणा इकाई की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सोमवार को सिंघु बार्डर पर किसानों से भेंट की और केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन के प्रति पूरा समर्थन व्यक्त किया।

हरियाणा बीकेयू प्रमुख गुरनाम सिंह चरूणी की मौजदूगी में किसानों के एक समूह से बातचीत करते हुए शैलजा ने कहा कि ‘यदि किसान खुश हैं तो देश खुश है।’’

पार्टी के एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन केंद्र की भाजपा नीत सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी ने आठ दिसंबर को किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का पूरा समर्थन किया है। ’’

शैलजा ने कहा, ‘‘ उसे (केंद्र सरकार को) बस अपने पूंजीवादी दोस्तों के फायदे की चिंता है। सरकार को इन कृषि विरोधी काले कानूनों को निरस्त करना होगा जो पूंजीपतियों का फायदा पहुंचाते हैं। इसके अलावा, कुछ भी और मंजूर नहीं होगा। सरकार को किसानों की मांग माननी ही चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kumari Selja Singhu, President of Haryana Congress, met farmers at border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे