क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के दो पक्षों में मारपीट, गोली चली, एक की मौत
By भाषा | Updated: April 17, 2021 16:16 IST2021-04-17T16:16:13+5:302021-04-17T16:16:13+5:30

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के दो पक्षों में मारपीट, गोली चली, एक की मौत
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 17 अप्रैल जिले के थाना जेठवारा क्षेत्र के ग्राम सभा फूलपुर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के दो पक्षों में प्रचार के दौरान मारपीट हुई और गोलियां चलीं। घटना में गोली लगने से एक पक्ष के समर्थक की मौत हो गयी जबकि दूसरे पक्ष के प्रत्याशी सहित दो लोग घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी ऐनुल हसन (38) अपने समर्थक क़य्यूम (35) के साथ ग्राम सभा फूलपुर में प्रचार कर रहा था तभी दूसरे पक्ष की प्रत्याशी हसीना बेगम और उसका पति वकील अहमद मुंडा और वहीद (55) आदि पहुंचे।
प्रचार को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडा व फरसे से मारपीट हुई और गोली भी चली। गोली लगने से वहीद और मारपीट में दूसरे पक्ष से ऐनुल हसन व क़य्यूम घायल हो गए।
उपचार के लिए घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने वहीद (55) को मृत घोषित कर दिया और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही कर रही है।
पंचायत चुनाव के लिए प्रतापगढ़ जिले में 19 अप्रैल, सोमवार को मतदान होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।