कृति सैनन की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई
By भाषा | Updated: December 19, 2020 16:49 IST2020-12-19T16:49:57+5:302020-12-19T16:49:57+5:30

कृति सैनन की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई
मुंबई, 19 दिसंबर अभिनेत्री कृति सैनन ने शनिवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
पिछले सप्ताह, सैनन की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह पृथक-वास में थीं।
राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग का काम समाप्त कर के वह हाल ही में मुंबई लौटी थीं।
सैनन ने ट्वीट कर डॉक्टरों, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अंततः मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई। बीएमसी अधिकारियों को धन्यवाद। माननीय सहायक आयुक्त विश्वास मोटे और मेरे डॉक्टर को धन्यवाद। सभी को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद।”
इससे पहले सैनन ने कहा था कि ठीक होते ही वह काम पर लौटेंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।