कृति सैनन की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

By भाषा | Updated: December 19, 2020 16:49 IST2020-12-19T16:49:57+5:302020-12-19T16:49:57+5:30

Kriti Sanon's investigation did not confirm corona virus infection | कृति सैनन की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

कृति सैनन की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई

मुंबई, 19 दिसंबर अभिनेत्री कृति सैनन ने शनिवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले सप्ताह, सैनन की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह पृथक-वास में थीं।

राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग का काम समाप्त कर के वह हाल ही में मुंबई लौटी थीं।

सैनन ने ट्वीट कर डॉक्टरों, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अंततः मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई। बीएमसी अधिकारियों को धन्यवाद। माननीय सहायक आयुक्त विश्वास मोटे और मेरे डॉक्टर को धन्यवाद। सभी को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद।”

इससे पहले सैनन ने कहा था कि ठीक होते ही वह काम पर लौटेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kriti Sanon's investigation did not confirm corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे