ओडिशा में कोविड की स्थिति नियंत्रण में: पटनायक

By भाषा | Updated: May 19, 2021 00:22 IST2021-05-19T00:22:58+5:302021-05-19T00:22:58+5:30

Kovid's situation under control in Odisha: Patnaik | ओडिशा में कोविड की स्थिति नियंत्रण में: पटनायक

ओडिशा में कोविड की स्थिति नियंत्रण में: पटनायक

भुवनेश्वर, 18 मई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को दावा किया कि टीकाकरण पर जोर देने से और समय पर लॉकडाउन के लगाने से राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है।

इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में, प्रशासन ने एक दिन में नमूनों की जांच करने की क्षमता को 70,000 तक बढ़ाने और गंभीर रोगियों के इलाज के लिए और 368 आईसीयू बिस्तर बढ़ाने का फैसला किया।

पटनायक ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए यह बयान दिया। राज्य में महामारी की दूसरी लहर के दौरान स्थिति गंभीर हो गई थी।

उन्होंने कहा, “ कोविड-19 की स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए टीकाकरण प्रमुख रणनीति होनी चाहिए।”

ओडिशा में मंगलवार को कुल 1,15,997 लोगों ने टीका लगवाया। राज्य में अबतक 67,35,640 लोग टीका लगवा चुके हैं।

पटनायक ने यह भी घोषणा की कि राज्य में अब प्लाज्मा थेरेपी नहीं दी जाएगी यानी कोरोना वायरस की वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्लाज्मा नहीं चढ़ाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid's situation under control in Odisha: Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे