भारत में 41 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीके लगाये गए: सरकार

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:40 IST2021-02-02T22:40:16+5:302021-02-02T22:40:16+5:30

Kovid vaccines have been administered to more than 41 lakh health workers in India: Government | भारत में 41 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीके लगाये गए: सरकार

भारत में 41 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीके लगाये गए: सरकार

नयी दिल्ली, दो फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 का टीका लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 41 लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम 7 बजे तक 76,516 सत्रों के जरिये कुल 41,20,741 लाभार्थियों को टीके लगाये गए हैं। आज शाम 7 बजे तक 3,785 सत्र आयोजित किए गए।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, दो राज्यों गुजरात और पश्चिम बंगाल ने मंगलवार को अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों के टीकाकरण की शुरुआत की और शाम 7 बजे तक 19,902 कर्मियों को टीके लगाये गए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर मंगलवार शाम 7 बजे तक 1,70,585 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।’’ उसने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मंगलवार देर रात तैयार की जाएगी।

उसने कहा, ‘‘देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक अठारहवें दिन संचालित किया गया।’’

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के अठारहवें दिन शाम 7 बजे तक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 106 मामले सामने आये।

मंत्रालय ने आगे कहा कि मंगलवार को तीसरे दिन देशव्यापी राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में मंगलवार तक पांच साल से कम उम्र के कुल 11.04 करोड़ बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर 2021 के लिए राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण दिवस की शुरुआत की थी।

एनआईडी पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी को देश के सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccines have been administered to more than 41 lakh health workers in India: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे