केरल नगर निकाय चुनाव में कोविड रोगियों को मिलेगी डाक मत की सुविधा

By भाषा | Updated: December 1, 2020 21:33 IST2020-12-01T21:33:19+5:302020-12-01T21:33:19+5:30

Kovid patients will get postal vote facility in Kerala Municipal elections | केरल नगर निकाय चुनाव में कोविड रोगियों को मिलेगी डाक मत की सुविधा

केरल नगर निकाय चुनाव में कोविड रोगियों को मिलेगी डाक मत की सुविधा

तिरुवनंतपुरम, एक दिसंबर केरल के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में कोविड-19 रोगियों और पृथकवास में रह रहे लोगों को मतदान करने का मौका नहीं गंवाना पड़ेगा, क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने उनके लिए डाक मतपत्रों की सुविधा शुरू की है।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा है कि एक विशेष मतदान अधिकारी (एसपीओ), एक विशेष मतदान सहायक (एसपीए) और एक पुलिस अधिकारी की एक टीम ऐसे प्रत्येक मतदाता के पास जाएगी और उन्हें आवेदन, घोषणा फॉर्म और डाक मतपत्र देगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं और पृथकवास में रह रहे लोगों को 'विशेष मतदाता' माना जाएगा और उनके लिए विशेष डाक मतपत्रों का वितरण दो दिसंबर को शुरू होगा।

विशेष मतदाताओं की इस सूची में 29 नवंबर तक 24,621 लोगों को जगह दी गई।

यह तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा और इडुक्की के लिए तैयार की गई प्रारंभिक प्रमाणित सूची है, जहां आठ दिसंबर को मतदान है।

यह डाक मतपत्र उन संक्रमित मरीजों के लिए नहीं होगा जो मतदान से एक दिन पहले संक्रमित पाए गए हैं या तीन बजे के बाद पृथकवास में गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid patients will get postal vote facility in Kerala Municipal elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे