दिल्ली व अन्य राज्य के कोविड मरीज इलाज के लिए पंजाब आ रहे हैं: अधिकारी

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:35 IST2021-04-25T17:35:21+5:302021-04-25T17:35:21+5:30

Kovid patients from Delhi and other states are coming to Punjab for treatment: officials | दिल्ली व अन्य राज्य के कोविड मरीज इलाज के लिए पंजाब आ रहे हैं: अधिकारी

दिल्ली व अन्य राज्य के कोविड मरीज इलाज के लिए पंजाब आ रहे हैं: अधिकारी

चंडीगढ़, 25 अप्रैल अस्पतालों में बिस्तरों और ऑक्सीजन की कमी की रिपोर्टों के बीच दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पंजाब के अस्पतालों में भर्ती करवाए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली के कई मरीजों को पटियाला, जालंधर और अन्य स्थानों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मरीज भी इलाज की खातिर राज्य आ रहे हैं।

पटियाला के सिविल सर्जन डॉ सतिंदर सिंह ने बताया, “ फिलहाल, दिल्ली के 13-14 मरीज राजिंद्र अस्पताल में भर्ती हैं।”

डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली के कोविड-19 के कई मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और वे पंजाब आ रहे हैं क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं।

अन्य राज्यों के 35-40 मरीज जालंधर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

जालंधर के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया, “ इन रोगियों में, 12-13 दिल्ली के हैं, जबकि बाकी हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू के हैं।”

पंजाब के कई निजी अस्पतालों को दिल्ली के मरीज अस्पताल में भर्ती होने के लिए फोन कर रहे हैं।

जालंधर में अस्पताल चलाने वाले डॉ नवजोत दहिया ने कहा, “ मुझे रोजाना पांच-छह कॉल आ रही हैं और इनमें से अधिकतर दिल्ली से हैं।”

अधिकारियों ने कहा कि अन्य स्थानों से मरीजों के आने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर और दबाव बढ़ गया है।

कई निजी अस्पताल पहले ही ऑक्सीजन की कमी की शिकायत कर रहे हैं , इसलिए वे और मरीजों को दाखिल करने से इनकार कर रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा था कि अन्य राज्यों से अचानक से मरीजों के आ जाने से राज्य की ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid patients from Delhi and other states are coming to Punjab for treatment: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे