भारत में कोविड संक्रमण दर घटकर 5.42 हुईः मंत्रालय

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:44 IST2021-02-04T21:44:34+5:302021-02-04T21:44:34+5:30

Kovid infection rate reduced to 5.42 in India: Ministry | भारत में कोविड संक्रमण दर घटकर 5.42 हुईः मंत्रालय

भारत में कोविड संक्रमण दर घटकर 5.42 हुईः मंत्रालय

नयी दिल्ली, चार फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत की संचयी कोविड-19 संक्रमण दर घटकर 5.42 प्रतिशत पर आ गई है जबकि पिछले हफ्ते संक्रमण की साप्ताहिक दर 1.82 फीसदी दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की साप्ताहिक दर 1.82 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रही। इनमें केरल (11.20 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.20 फीसदी), महाराष्ट्र (4. 70 प्रतिशत), गोवा (4.40 फीसदी), नगालैंड (3.60 प्रतिशत), लद्दाख (2.90 फीसदी), पुडुचेरी (2.60 प्रतिशत) और चंडीगढ़ (2.10 फीसदी) शामिल हैं।

भूषण ने कहा, " यह निश्चित तौर चिंता का कारण है। हम लगातार उनके संपर्क में है। हमने इनमें से कुछ राज्यों में कल केंद्रीय टीमें भेजी हैं। "

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, तीन फरवरी तक 19,92,16,019 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 7,42,841 नमूनों की जांच की गई। प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,44,359 नमूनों की जांच की गई है।

भूषण ने कहा, "अगर हम की गई जांच के आधार पर कोविड-19 के लिए संचयी संक्रमण की दर को देखें तो यह चार अगस्त को 8.89 प्रतिशत थी जो चार फरवरी को 5.42 फीसदी हो गई। "

उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों का 70 फीसदी केरल और महाराष्ट्र में हैं। केरल में 69,365 और महाराष्ट्र में 38,762 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।

भूषण ने कहा कि 47 जिलों में बीते तीन हफ्तों से कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है जबकि 251 जिलों में इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 की स्थिति अब भी चिंताजनक है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, " भारत में मामले घट रहे हैं लेकिन हमें अब भी कोविड उचित व्यवहार करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid infection rate reduced to 5.42 in India: Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे