गोवा में 18-45 वर्ष के लोगों को निशुल्क लगेगा कोविड-19 रोधी टीका

By भाषा | Published: April 22, 2021 08:11 PM2021-04-22T20:11:17+5:302021-04-22T20:11:17+5:30

Kovid-19 vaccine will be given free to people aged 18-45 in Goa | गोवा में 18-45 वर्ष के लोगों को निशुल्क लगेगा कोविड-19 रोधी टीका

गोवा में 18-45 वर्ष के लोगों को निशुल्क लगेगा कोविड-19 रोधी टीका

पणजी,22 अप्रैल गोवा सरकार 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका निशुल्क लगवाएगी।

सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। उसने कहा कि शुरुआत में कोविशील्ड की पांच लाख खुराकें खरीदी जाएंगी।

अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) विकास गुणेकर ने एक पत्र लिख कर स्वास्थ्य सेवा निदेशालय को इस निर्णय की जानकारी दी।

गुणेकर ने पत्र में कहा,‘‘ राज्य सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को निशुल्क टीके लगवाने को सरकार की मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।’’

इसमें कहा गया कि शुरुआत में सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पांच लाख खुराक खरीदेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine will be given free to people aged 18-45 in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे