कोविड-19: तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को पत्र लिखा

By भाषा | Published: April 25, 2021 08:01 PM2021-04-25T20:01:00+5:302021-04-25T20:01:00+5:30

Kovid-19: Union Health Secretary writes letter to states on third phase vaccination campaign | कोविड-19: तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को पत्र लिखा

कोविड-19: तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल कोविन पोर्टल पर एक मई से कोविड-19 रोधी टीकों के प्रकार और उनकी कीमतें भी नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेंगी ताकि निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए पंजीकरण के समय वे अपनी पसंद का चयन कर सकें।

उल्लेखनीय है कि 18 से 44 साल तक की उम्र के लोग 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे।

इस आयु वर्ग के लोग के यदि निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाना चाहेंगे तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। 45 वर्ष से कम उम्र के लोग राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने के लिए भी पात्र होंगे।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ राज्यों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक उपलब्ध होगा जबकि भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ राज्यों को 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1200 प्रति खुराक मिलेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि प्रत्येक निजी टीकाकरण केंद्र को एक मई से आरंभ हो रहे टीकाकरण अभियान के मद्देनजर कोविन पोर्टल पर टीकों के प्रकार, उनकी कीमतें और उपलब्ध टीकों की संख्या के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए कोविन पोर्टल पर बदलाव किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘‘टीकों के प्रकार और उनके मूल्य कोविन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे ताकि नागरिक पंजीकरण के समय अपनी सुविधानुसार चयन कर सकें।’’

पत्र में उन्होंने बताया कि निजी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए पंजीकरण सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए होगा।

उल्लेखनीय है कि विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या रविवार को 14 करोड़ से अधिक हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Union Health Secretary writes letter to states on third phase vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे