कोविड-19 समीक्षा बैठक : येदियुरप्पा और विजयन ने की टीके की अधिक खुराकों की मांग

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:22 IST2021-07-16T18:22:23+5:302021-07-16T18:22:23+5:30

Kovid-19 review meeting: Yeddyurappa and Vijayan demand more doses of vaccine | कोविड-19 समीक्षा बैठक : येदियुरप्पा और विजयन ने की टीके की अधिक खुराकों की मांग

कोविड-19 समीक्षा बैठक : येदियुरप्पा और विजयन ने की टीके की अधिक खुराकों की मांग

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम, 16 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके राज्यों कोविड-19 रोधी टीके की खुराक अधिक मात्रा में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

दोनों मुख्यमंत्रियों ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को बुलाई गयी ऑनलाइन बैठक में यह मांग रखी। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक येदियुरप्पा ने मोदी को बताया कि कर्नाटक में प्रति दिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 1,900 के करीब आ पहुंची है। संक्रमण की दर 1.42 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.25 प्रतिशत हो चुकी है। बयान के अनुसार येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.62 करोड़ खुराक मिली हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य को प्रति माह टीके की कम से कम 1.5 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएं ताकि प्रति दिन पांच लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

इसके अनुसार येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के अलावा बाल रोग विभाग में आईसीयू बिस्तरों में भी इजाफा कर रही है।

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बैठक में प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रभावों को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 रोधी टीके की अधिक खुराकों के आवंटन की मांग की।

विजयन ने मोदी को केरल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया। विजयन ने कहा कि अप्रैल महीने में महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आए थे, जब संक्रमण की दर बढ़कर करीब 30 प्रतिशत हो गयी थी।

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, " मौजूदा समय में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 10.4 प्रतिशत हो गयी है। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले केरल में महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत देर से हुई थी। हमने संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र पर बोझ कम हुआ। अन्य राज्यों में मृत्यु दर अधिक है, लेकिन हमने इसे 0.48 प्रतिशत तक रखने में सफलता पाई है।"

विजयन ने प्रधानमंत्री से टीके की अधिक खुराकों के आवंटन की मांग करते हुए कहा कि राज्य को जुलाई और अगस्त के महीने में टीके की 60 लाख खुराकों की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 review meeting: Yeddyurappa and Vijayan demand more doses of vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे