कोविड-19 पाबंदियां: मुंबई में होटल, रेस्तरां को घर पर आपूर्ति की अनुमति

By भाषा | Published: April 9, 2021 05:42 PM2021-04-09T17:42:46+5:302021-04-09T17:42:46+5:30

Kovid-19 Restrictions: Hotels, restaurants allowed to be supplied at home in Mumbai | कोविड-19 पाबंदियां: मुंबई में होटल, रेस्तरां को घर पर आपूर्ति की अनुमति

कोविड-19 पाबंदियां: मुंबई में होटल, रेस्तरां को घर पर आपूर्ति की अनुमति

मुंबई, नौ अप्रैल बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि महानगर में कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए लगायी गई पाबंदियों के तहत यहां स्थित होटल एवं रेस्तरां खाद्य पदार्थों की घर पर अपूर्ति कर सकते हैं।

बीएमसी ने पहले कहा था कि केवल ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल को भोजन, किराने का सामान और अन्य आवश्यक सामान वितरित करने की अनुमति होगी और लोगों के लिए ‘टेक-अवे’ की सुविधा नहीं होगी।

बीएमसी ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में स्पष्ट किया कि होटल और रेस्तरां को फोन पर नागरिकों द्वारा किये गए आर्डर के आधार पर भोजन की घर पर आपूर्ति करने की अनुमति होगी।

नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पहले के आदेश में खाद्य पदार्थों की घर पर आपूर्ति की अनुमति केवल ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से दी गई थी, जबकि नए निर्देश के अनुसार लोगों को फोन पर आर्डर देने की अनुमति है और रेस्तरां उन्हें वितरित कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Restrictions: Hotels, restaurants allowed to be supplied at home in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे