कोविड-19: आरडीआईएफ को भारत में एक महीने में पाँच करोड़ खुराक उत्पादन की उम्मीद

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:09 IST2021-04-13T22:09:23+5:302021-04-13T22:09:23+5:30

Kovid-19: RDIF expects to produce 50 million doses a month in India | कोविड-19: आरडीआईएफ को भारत में एक महीने में पाँच करोड़ खुराक उत्पादन की उम्मीद

कोविड-19: आरडीआईएफ को भारत में एक महीने में पाँच करोड़ खुराक उत्पादन की उम्मीद

हैदराबाद, 13 अप्रैल रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसे इस साल ग्रीष्मकाल तक कोविड-19 रोधी 'स्पूतनिक वी' टीके की पाँच करोड़ से अधिक खुराकों का उत्पादन भारत में होने की उम्मीद है।

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने सोमवार को रूस के कोविड-19 रोधी टीके 'स्पूतनिक वी' के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी। इस टीके को रूस में परीक्षण के नतीजों के अलावा डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड (डीआरएल) के साथ साझेदारी में भारत में अतिरिक्त तीसरे चरण के स्थानीय परीक्षण के सकारात्मक आँकड़ों के आधार पर अनुमति दी गई है।

आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दिमित्रिएव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूसी कंपनी पांच दवा कंपनियों के साथ साझेदारी के अलावा संभावित उत्पादन समझौतों के लिए कुछ और कंपनियों को देख रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक तरह से ऐसा सोचते हैं कि स्पूतनिक वी भारत-रूस का टीका है क्योंकि इस टीके का भारत में काफी उत्पादन होगा। हमने भारत में पाँच उत्पादन साझेदारों की घोषणा की है, जिनमें से कुछ इस देश की बड़ी दवा कंपनियां हैं।’’

इससे पहले बताया गया कि आरडीआईएफ का करार भारत की दवा कंपनी ग्लैंड फार्मा, हेटेरो बायोफार्मा, पैनेसिया बायोटेक, स्टेलिस बायोफार्मा और वरचो बायोटेक के साथ है और इसका लक्ष्य प्रति वर्ष 85 करोड़ खुराक का उत्पादन करना है।

उन्होंने कहा कि गर्मियों तक भारत में एक महीने में पाँच करोड़ खुराक का उत्पादन होने लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: RDIF expects to produce 50 million doses a month in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे