कोविड-19: दिल्ली में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:21 IST2021-12-29T20:21:01+5:302021-12-29T20:21:01+5:30

Kovid-19: Private coaching institutes will remain closed in Delhi till further orders | कोविड-19: दिल्ली में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे

कोविड-19: दिल्ली में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) ने संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने पर मंगलवार को दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू किया था, जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई थी।

निदेशालय ने एक आदेश में कहा, '' दिल्ली स्थित सभी निजी कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं। सभी निजी कोचिंग संस्थान छात्रों, शिक्षकों और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर डीडीएमए द्वारा जारी निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Private coaching institutes will remain closed in Delhi till further orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे