ब्रिटेन से आए कोविड-19 मरीजों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा : महाराष्ट्र

By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:02 IST2020-12-23T18:02:17+5:302020-12-23T18:02:17+5:30

Kovid-19 patients from UK to be placed in institutional segregation: Maharashtra | ब्रिटेन से आए कोविड-19 मरीजों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा : महाराष्ट्र

ब्रिटेन से आए कोविड-19 मरीजों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा : महाराष्ट्र

मुंबई, 23 दिसंबर कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर बढ़ी चिंता के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन से आने वाले उन यात्रियों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा जिन्हें जांच में संक्रमित पाया जाएगा।

सरकार के अधिकारी ने कहा कि यह केंद्र द्वारा जारी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप है।

उन्होंने बताया कि निगेटिव जांच रिपोर्ट वाले अन्य यात्रियों को गृह पृथक-वास में रखा जाएगा और रोजाना जिला निगरानी अधिकारी उनसे रिपोर्ट लेंगे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 की बीमारी के लिए जिम्मेदार सार्स-कोव-2 वायरस के नए प्रकार के सामने आने के बाद महामारी निगरानी एवं प्रतिक्रिया एसओपी जारी की।

यह एसओपी 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत लौटे सभी यात्रियों पर लागू होगी। इसके तहत आरटी-पीसीआर जांच में जिन यात्रियों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है उनकी जांच दोबारा नए वायरस के स्ट्रेन के लिए की जाएगी।

केंद्र द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक अगर यात्री में नए वायरस पाए जाते हैं तो उन यात्रियों को आगे के इलाज के लिए अन्य कोविड-19 मरीजों से अलग किया जाएगा।

नई एसओपी के मुताबिक इन मरीजों की 14 दिन बाद दोबारा कोविड-19 जांच की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से ‘एयर सुविधा’ पोर्टल पर पिछले 14 दिनों की यात्रा जानकारी भी स्व घोषित फार्म भरकर साझा करने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 patients from UK to be placed in institutional segregation: Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे