कोविड-19 महामारी ने सिंगल विंडो प्रणाली की तरफ बढ़ने की जरूरत दिखाई : स्वास्थ्य सचिव

By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:31 IST2021-11-18T22:31:52+5:302021-11-18T22:31:52+5:30

Kovid-19 pandemic has shown the need to move towards single window system: Health Secretary | कोविड-19 महामारी ने सिंगल विंडो प्रणाली की तरफ बढ़ने की जरूरत दिखाई : स्वास्थ्य सचिव

कोविड-19 महामारी ने सिंगल विंडो प्रणाली की तरफ बढ़ने की जरूरत दिखाई : स्वास्थ्य सचिव

नयी दिल्ली, 18 नवंबर कोविड-19 महामारी ने दिखाया है कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को अपने क्षेत्रवादी रूख को छोड़ देना चाहिए और सिंगल विंडो प्रणाली की तरफ बढ़ना चाहिए जो विभिन्न समितियों की अनुशंसाओं का हिस्सा है। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कही।

उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘ग्लोबल इनोवेशन समिट 2021’ को संबोधित करते हुए कहा कि नियामक, स्थानीय मंत्रालयों, विभागों और उस क्षेत्र के बीच नियमित बातचीत होनी चाहिए जो अन्वेषण एवं उत्पादन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले डेढ़ वर्षों में हमने सीखा है कि विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को अपने क्षेत्रवादी रुख को छोड़ देना चाहिए और सिंगल विंडो प्रणाली की तरफ बढ़ना चाहिए जो विभिन्न समितियों की अनुशसांओं का हिस्सा है।’’

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव राजेश गोखले ने कहा कि जब तक नियामक प्रक्रिया को नहीं खोला जाता है, ‘‘हम काफी पिछड़ जाएंगे...इसलिए मेरा मानना है कि हमें कुशलता बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 pandemic has shown the need to move towards single window system: Health Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे