कोविड-19 : गुजरात के आठ शहरों में एक अगस्त तक रात्रि कर्फ्यू बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:38 IST2021-07-16T22:38:20+5:302021-07-16T22:38:20+5:30

Kovid-19: Night curfew extended till August 1 in eight cities of Gujarat | कोविड-19 : गुजरात के आठ शहरों में एक अगस्त तक रात्रि कर्फ्यू बढ़ाया गया

कोविड-19 : गुजरात के आठ शहरों में एक अगस्त तक रात्रि कर्फ्यू बढ़ाया गया

अहमदाबाद, 16 जुलाई गुजरात के आठ शहरों में कोरोना वायरस के कारण रात्रि कर्फ्यू 12 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है, जबकि वाटर पार्क एवं स्वीमिंग पूल को 20 जुलाई से 60 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके लिए शर्त है कि उनके कर्मचारियों ने 31 जुलाई तक कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लगवा रखी हो। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

राज्य सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 20 जुलाई तक रात दस बजे से सुबह छह बजे तक जारी कर्फ्यू को बढ़ाकर एक अगस्त की सुबह तक कर दिया गया है।

इसमें बताया गया है, ‘‘वाटर पार्क के मालिकों, प्रबंधकों और कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई तक टीके की पहली खुराक लगवाना आवश्यक है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि गैर वातानुकूलित निजी एवं सार्वजनिक परिवहन की बसें सौ फीसदी क्षमता के साथ और वातानुकूलित बसें 75 फीसदी क्षमता के साथ 20 जुलाई से संचालित की जा सकती हैं और चालक एवं परिचालक के लिए कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाना आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Night curfew extended till August 1 in eight cities of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे