कोविड-19: व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करेंगे मोहन भागवत, अजीम प्रेमजी, जग्गी वासुदेव

By भाषा | Published: May 10, 2021 09:38 PM2021-05-10T21:38:09+5:302021-05-10T21:38:09+5:30

Kovid-19: Mohan Bhagwat, Azim Premji, Jaggi Vasudev to address lecture series | कोविड-19: व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करेंगे मोहन भागवत, अजीम प्रेमजी, जग्गी वासुदेव

कोविड-19: व्याख्यान श्रृंखला को संबोधित करेंगे मोहन भागवत, अजीम प्रेमजी, जग्गी वासुदेव

नयी दिल्ली, 10 मई कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी देश की लड़ाई के बीच समाज में फैल रहे तनाव और नकारात्मकता के मद्देनजर लोगों में विश्वास और सकारात्मकता का भाव जगाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘‘सकारात्मकता असीमित-हम जीतेंगे’’ नाम से एक व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत की है जिसे संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अन्य नामचीन हस्तियां संबोधित करेंगे।

आरएसएस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक विप्रो समूह के संस्थापक अजीम प्रेमजी, सदगुरु जग्गी वासुदेव, श्री श्री रविशंकर भी इस व्याख्यान में अपना संबोधन देंगे।

इसकी शुरुआत 11 मई को होगी जो पांच दिनों तक चलेगा। इसका आयोजन संघ की ओर से गठित कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी) कर रही है।

सीआरटी के संयोजक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने एक बयान में कहा कि कोरोना संकट काल में महामारी से निपटने के लिए भारत के व्यापक प्रयासों के बीच समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के लिए ‘‘सकारात्मकता असीमित-हम जीतेंगे’’व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 11 से 15 मई आयोजित की जाने वाली व्याख्यान श्रृंखला को आचार्य प्रमाणसागर शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती, पद्म विभूषण सोनल मानसिंह, आचार्य विद्यासागर और संत ज्ञानदेव सिंह भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘व्याख्यान श्रृंखला का समापन 15 मई को मोहन भागवत जी के उद्बोधन के साथ होगा।’’

बयान में बताया गया कि व्याख्यान श्रृंखला को 100 से अधिक विभिन्न डिजीटल माध्यमों से प्रसारित किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘अक्षय तृतीय के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन श्रृंखला में प्रत्येक दिन 30 मिनट से अधिक समय तक, आध्यात्मिकता, धार्मिक चर्चा, मानसिक स्वास्थ्य से लेकर जीवन को मजबूत बनाने जैसे विभिन्न पहलुओं को श्रेष्ठ वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।’’

जनरल सिंह ने कहा कि इस व्याख्यान श्रृंखला के पीछे का मूल विचार कोविड-19 के पश्चात समाज से डर, निराशा, लाचारी और नकारात्मकता को दूर करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना और कोविड-19 के बाद लोगों को आगामी प्रयासों के लिए प्रेरित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Mohan Bhagwat, Azim Premji, Jaggi Vasudev to address lecture series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे