कोविड-19: इंदौर में सात मई तक बढ़ाया गया "जनता कर्फ्यू"
By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:21 IST2021-04-30T20:21:55+5:302021-04-30T20:21:55+5:30

कोविड-19: इंदौर में सात मई तक बढ़ाया गया "जनता कर्फ्यू"
इंदौर, 30 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर के नगरीय क्षेत्र में पिछले 10 दिन से लागू जनता कर्फ्यू सात मई तक बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया ताकि महामारी के घातक प्रकोप की रोकथाम की जा सके।
उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से लागू जनता कर्फ्यू के तहत आम लोगों को बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की छूट है। इसके साथ ही, दूध, किराना और फल-सब्जियों की दुकानों को सीमित अवधि तक खोले जाने की अनुमति दी गई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,10,840 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,139 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।