नयी दिल्ली, 27 अप्रैल आयरलैंड ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये मदद के तौर भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक और अन्य चिकित्सा सामग्री भेजने की मंगलवार को घोषणा की।
यहां आयरलैंड दूतावास ने कहा कि ऑक्सीजन संकेंद्रक बुधवार सुबह तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।
दूतावास ने कहा, ''आयरलैंड रोगियों के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिये भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक भेज रहा है। संकेंद्रकों के बुधवार तड़के भारत पहुंचने की उम्मीद हैं।''
आयरलैंड के राजदूत ब्रेंडन वार्ड ने कहा कि आयरलैंड भारत सरकार से करीबी संपर्क बनाए हुए है और महामारी से निपटने में भारत की और अधिक सहायता के रास्ते तलाश रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।