कोविड-19 संक्रमित यात्री को विमान से उतारा गया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 22:55 IST2021-03-29T22:55:08+5:302021-03-29T22:55:08+5:30

Kovid-19 infected passenger was airlifted | कोविड-19 संक्रमित यात्री को विमान से उतारा गया

कोविड-19 संक्रमित यात्री को विमान से उतारा गया

चेन्नई, 29 मार्च कोलकाता जा रहे 35 वर्षीय एक यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने के बाद सोमवार को उसे विमान से उतार दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि यात्री मुंबई के रास्ते कोलकाता जाने वाला था और उसके पास कोविड-19 नेगेटिव प्रमाणपत्र भी था, लेकिन बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी को इस संबंध में सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि यात्री को तुरंत विमान से उतार दिया गया और एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 infected passenger was airlifted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे