कोविड-19: हरियाणा सरकार गांवों में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाएगी

By भाषा | Published: May 8, 2021 07:07 PM2021-05-08T19:07:15+5:302021-05-08T19:07:15+5:30

Kovid-19: Haryana Government will conduct door-to-door investigation campaign in villages | कोविड-19: हरियाणा सरकार गांवों में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाएगी

कोविड-19: हरियाणा सरकार गांवों में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाएगी

चंडीगढ़, आठ मई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए उनकी सरकार ने घर-घर जाकर जांच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा, '' हमे किसी भी कीमत पर ग्रामीण इलाकों को इस घातक वायरस की चपेट में आने से बचाना होगा। इसलिए, प्रत्येक संबंधित अधिकारी हर गांव में विशेष सतर्कता बरता जाना सुनिश्चित करें और इसके लिए बड़े पैमाने पर कोविड-19 जांच अभियान आयोजित किया जाना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष जागरूकता एवं परामर्श अभियान चलाया जाना चाहिए और इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी।

खट्टर ने निर्देश दिया कि प्रदेश भर के गांवों में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाने के लिए करीब 8,000 टीमों का गठन किया जाये, जिसमें प्रशिक्षु डॉक्टरों के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Haryana Government will conduct door-to-door investigation campaign in villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे