कोविड-19: गाजियाबाद प्रशासन ने ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के लिए अलग विंग बनाई
By भाषा | Updated: December 25, 2020 00:38 IST2020-12-25T00:38:58+5:302020-12-25T00:38:58+5:30

कोविड-19: गाजियाबाद प्रशासन ने ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के लिए अलग विंग बनाई
गाजियाबाद, 24 दिसंबर गाजियाबाद प्रशासन ने कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के भीतर ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के इलाज के लिए एक अलग समर्पित विंग तैयार की है। ब्रिटेन में कोविड-19 का नया रूप मिलने के बाद इसकी जरूरत महसूस की गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निजी कोविड-19 अस्पतालों को एक अलग विंग बनाने का निर्देश दिया गया है और वायरस के नए रूप से संक्रमित संदिग्ध मरीजों के लिए बिस्तरों को अलग रखने को कहा गया है।
ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में वैसे लोग हैं जो 23 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच लौटे हैं और दूसरी श्रेणी में वे लोग हैं जो नौ दिसंबर के बाद लौटे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।