कोविड-19: केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लागू

By भाषा | Updated: May 8, 2021 16:26 IST2021-05-08T16:26:29+5:302021-05-08T16:26:29+5:30

Kovid-19: Full lockdown implemented in Kerala from today | कोविड-19: केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लागू

कोविड-19: केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लागू

तिरुवनंतपुरम, आठ मई कोविड-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए केरल में शनिवार सुबह से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया। राज्यभर में दुकानें बंद हैं जबकि सार्वजनिक परिवहन निलंबित किया गया है। लोगों की सड़क पर आवाजाही भी प्रतिबंधित है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रतिबंध सुबह छह बजे से लागू हुए और 16 मई की आधी रात तक लागू रहेंगे।

राज्य सरकार ने नौ दिनों का पूर्ण बंद लागू करने का निर्णय लिया क्योंकि इससे पहले सप्ताहांत के प्रतिबंधों और लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध संक्रमण के दैनिक मामलों को लेकर कोई वांछित प्रभाव छोड़ने में विफल रहे।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह के शुरू में दैनिक मामलों की संख्या 42,000 के पार पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार को 38,460 मामले सामने आए।

लॉकडाउन होने पर केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जुटने या अनावश्यक यात्रा के खिलाफ सख्त चेतावनी दी गई है।

पुलिस ने सुबह से ही राज्य में गश्त बढ़ा दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बिना किसी वैध कारण के बाहर नहीं निकल पाए।

दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में लगभग 25,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि केरल में 35 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान लोगों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि कड़े कदम उनके कल्याण के लिए हैं और उन्होंने लोगों से यात्रा से बचने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Full lockdown implemented in Kerala from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे