कोविड-19 : आईआईटी इंदौर में पांच लोग संक्रमित मिले, प्रयोगशाला कार्य रोका गया

By भाषा | Published: November 20, 2020 06:33 PM2020-11-20T18:33:15+5:302020-11-20T18:33:15+5:30

Kovid-19: Five people found infected at IIT Indore, laboratory work stopped | कोविड-19 : आईआईटी इंदौर में पांच लोग संक्रमित मिले, प्रयोगशाला कार्य रोका गया

कोविड-19 : आईआईटी इंदौर में पांच लोग संक्रमित मिले, प्रयोगशाला कार्य रोका गया

इंदौर (मप्र), 20 नवंबर कोविड-19 की नयी लहर के बीच यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में हाल के दिनों में पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इसके चलते आईआईटी प्रशासन ने पीएचडी विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला कार्य स्थगित कर दिया है।

आईआईटी इंदौर के प्रवक्ता सुनील कुमार ने मरीजों का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर शुक्रवार को कहा, "हमारे परिसर में पिछले 11 दिन के भीतर पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद हमने पीएचडी विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला कार्य 25 नवंबर तक स्थगित कर दिया है।’’

उन्होंने बताया कि आईआईटी प्रशासन 25 नवंबर के बाद प्रयोगशालाएं खोलने के विषय में स्थिति की समीक्षा कर उचित निर्णय लेगा।

कुमार ने बताया कि आईआईटी इंदौर के बी.टेक., एम.टेक. और अन्य नियमित पाठ्यक्रमों की कक्षाएं काफी पहले से ऑनलाइन चल रही हैं और विद्यार्थी अपने घरों से ही इनमें शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते आईआईटी प्रशासन ने बी.टेक. पाठ्यक्रम के नए बैच का ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम बृहस्पतिवार को ऑनलाइन आयोजित किया। इस पाठ्यक्रम के अलग-अलग संकायों में दाखिले के लिए 351 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 19 नवंबर तक इस महामारी के कुल 36,623 मरीज मिले हैं। इनमें से 726 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नए मरीजों के हालिया आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रशासन इस महामारी की रोकथाम के प्रयास तेज कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Five people found infected at IIT Indore, laboratory work stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे