तमिलनाडु में तीसरे दिन भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि

By भाषा | Updated: July 31, 2021 23:43 IST2021-07-31T23:43:53+5:302021-07-31T23:43:53+5:30

Kovid-19 cases increase for the third day in Tamil Nadu | तमिलनाडु में तीसरे दिन भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि

तमिलनाडु में तीसरे दिन भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि

चेन्नई, 31 जुलाई तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन भी कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। राज्य में कोविड-19 के 1,986 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,59,597 हो गई। वहीं 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34,076 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,178 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 25,04,805 हो गई। वहीं राज्य में अभी 20,716 मरीजों का उपचार चल रहा है।

संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण में करने के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दिन में एक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की ताकि लोगों को कोविड-19 नियमों के संबंध में जानकारी मिल सके। इसमें एक लघु फिल्म, हस्ताक्षर अभियान और प्रदर्शनी शामिल है।

राज्य के 32 जिलों से दहाई अंक में मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 cases increase for the third day in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे