भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 92.66 लाख हुए, ठीक हुए लोगों की संख्या 86.79 लाख

By भाषा | Published: November 26, 2020 12:35 PM2020-11-26T12:35:44+5:302020-11-26T12:35:44+5:30

Kovid-19 cases in India increased to 92.66 lakhs, number of people recovered was 86.79 lakhs | भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 92.66 लाख हुए, ठीक हुए लोगों की संख्या 86.79 लाख

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 92.66 लाख हुए, ठीक हुए लोगों की संख्या 86.79 लाख

नयी दिल्ली, 26 नवम्बर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,489 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92.66 लाख हो गए, जिनमें से 86.79 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 92,66,705 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 524 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई।

देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। ये संख्या बुधवार को उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,598 अधिक है। हालांकि देश में लगातार 16 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है।

आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों की 4.88 प्रतिशत है। देश में कुल 86,79,138 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.66 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 नवम्बर तक 13.59 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,90,238 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 524 लोगों की मौत हुई, उनमें दिल्ली के 99 , महाराष्ट्र के 65, पश्चिम बंगाल के 51, हरियाणा के 42, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के 29 और केरल के 26 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,35,223 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र के 46,748, कर्नाटक के 11,714, तमिलनाडु के 11,655, दिल्ली के 8,720, पश्चिम बंगाल के 8,172, उत्तर प्रदेश के 7,644, आंध्र प्रदेश के 6,962 , पंजाब के 4,684 और गुजरात के 3,906 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 cases in India increased to 92.66 lakhs, number of people recovered was 86.79 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे