कोविड-19: सोमवार से महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक जमावड़े पर रोक-उद्धव

By भाषा | Published: February 21, 2021 08:30 PM2021-02-21T20:30:40+5:302021-02-21T20:30:40+5:30

Kovid-19: Banning of political, religious and social gathering in Maharashtra since Monday | कोविड-19: सोमवार से महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक जमावड़े पर रोक-उद्धव

कोविड-19: सोमवार से महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक जमावड़े पर रोक-उद्धव

मुंबई, 21 फरवरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक होगी।

ठाकरे ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह भी कहा कि राजनीतिक आंदोलन को अगले कुछ दिनों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उसमें भीड़ एकत्रित होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी राज्य में अपना सिर उठा रही है, लेकिन क्या यह एक और लहर है इसका पता आठ से 15 दिनों में चलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं हो, लेकिन यह वायरस के चक्र को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 उचित व्यवहार आवश्यक है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र ‘‘ढाल’’ है।

ठाकरे ने कहा, ‘‘मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Banning of political, religious and social gathering in Maharashtra since Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे