कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी

By भाषा | Published: April 17, 2021 05:43 PM2021-04-17T17:43:39+5:302021-04-17T17:43:39+5:30

Kovid-19: Ban on gathering of more than 100 people in any event in Jammu and Kashmir | कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी

कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी

जम्मू, 17 अप्रैल जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। साथ ही प्रशासन ने 11वीं की परीक्षा स्थगित करने की भी घोषणा की।

दो दिन पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नीत प्रशासन ने दरबार श्रीनगर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। साथ ही 12वीं समेत सभी कक्षाओं के लिये स्कूल और निजी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गए हैं। जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई जा रहीं 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, ''कोविड-19 के मद्देनजर 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। इससे पहले यह संख्या 200 थी।''

जम्मू कश्मीर में बीते एक महीने से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को संक्रमण के 1,144 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,44,021 हो गई। दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,048 तक पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Ban on gathering of more than 100 people in any event in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे