कोविड-19 : एएसआई के स्मारक आगंतुकों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगे

By भाषा | Published: May 12, 2021 07:50 PM2021-05-12T19:50:26+5:302021-05-12T19:50:26+5:30

Kovid-19: ASI memorials will be closed for visitors till May 31 | कोविड-19 : एएसआई के स्मारक आगंतुकों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगे

कोविड-19 : एएसआई के स्मारक आगंतुकों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगे

नयी दिल्ली, 12 मई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत आने वाले सभी संरक्षित स्मारक कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 मई तक बंद रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दी।

एएसआई ने इस बारे में आदेश जारी किया और इसे पटेल ने ट्वीट किया।

पहले के आदेश के मुताबिक ये स्मारक फिलहाल 15 मई तक लोगों के लिए बंद हैं।

एएसआई ने अपने (नये) आदेश में कहा, ‘‘15 अप्रैल 2021 के आदेश के तहत बंद किये गये केंद्र के संरक्षण वाले सभी स्मारक, स्थल और एएसआई के तहत आने वाले सभी संग्रहालय कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 31 मई 2021 या अगले आदेश तक बंद रहेंगे।’’

इनमें 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय शामिल हैं।

पिछले वर्ष भी एएसआई की देखरेख वाले सभी स्मारक कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च को बंद कर दिये गये थे। वे मास्क पहनने, दर्शकों की सीमित संख्या और सामाजिक दूरी जैसे आवश्यक पाबंदियों के साथ जुलाई में फिर से खुले थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 से 4205 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या 2,54,197 हो गई जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले आए। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 2,33,40,938 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: ASI memorials will be closed for visitors till May 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे