कोविड-19: आंध्र प्रदेश ने संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक तीन करोड़ नमूनों की जांच की

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:02 IST2021-11-15T22:02:43+5:302021-11-15T22:02:43+5:30

Kovid-19: Andhra Pradesh has so far tested three crore samples to detect infection | कोविड-19: आंध्र प्रदेश ने संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक तीन करोड़ नमूनों की जांच की

कोविड-19: आंध्र प्रदेश ने संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक तीन करोड़ नमूनों की जांच की

अमरावती, 15 नवंबर आंध्र प्रदेश ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए तीन करोड़ नूमनों की जांच का आंकड़ा पूरा कर लिया। इन नमूनों की जांच में अब तक संक्रमण के 20,70,095 मामले सामने आ चुके हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों ने अनुसार राज्य ने 29 नवंबर, 2020 को एक करोड़ नमूना जांच का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद नौ जून, 2021 को दो करोड़ का आंकड़ा पार हो गया।

राज्य में 2,961 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह नौ बजे तक राज्य में संक्रमण के 117 मामले सामने आए और 241 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अब तक 20,52,718 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,416 मरीजों की मौत हुई है।

चित्तूर जिले से संक्रमण के 24, गुंटूर से 19, विशाखापत्तनम से 14, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर से 12-12 मामले और कृष्णा जिले से 11 मामले सामने आए। संक्रमण से एक मरीज की मौत विशाखापत्तनम में हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Andhra Pradesh has so far tested three crore samples to detect infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे