कोविड-19: महाराष्ट्र में 8,602 नए मामले आए, 170 लोगों की मौत हुई; 6,067 लोग ठीक हुए

By भाषा | Published: July 15, 2021 12:09 AM2021-07-15T00:09:31+5:302021-07-15T00:09:31+5:30

Kovid-19: 8,602 new cases came in Maharashtra, 170 people died; 6,067 people recovered | कोविड-19: महाराष्ट्र में 8,602 नए मामले आए, 170 लोगों की मौत हुई; 6,067 लोग ठीक हुए

कोविड-19: महाराष्ट्र में 8,602 नए मामले आए, 170 लोगों की मौत हुई; 6,067 लोग ठीक हुए

मुंबई, 14 जुलाई महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 8,602 नए मामले सामने आए और 170 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,81,247 हो गए और मृतकों की संख्या 1,26,390 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंगलवार को राज्य में 7,243 मामले आए थे और 196 लोगों की मौत हुई थी।

पिछले 24 घंटों में कुल 6,067 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,44,801 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 96.17 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।

राज्य में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अब तक 4,46,09,276 जांच हुई हैं। वर्तमान संक्रमण दर 13.86 प्रतिशत है।

वर्तमान में, राज्य में कोविड-19 के 1,06,764 रोगियों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 8,602 new cases came in Maharashtra, 170 people died; 6,067 people recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे