कोविड-19: ओडिशा में संक्रमण के 364 नए मामले आए सामने, तीन और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 23, 2020 13:54 IST2020-12-23T13:54:38+5:302020-12-23T13:54:38+5:30

Kovid-19: 364 new infections cases reported in Odisha, three more deaths | कोविड-19: ओडिशा में संक्रमण के 364 नए मामले आए सामने, तीन और लोगों की मौत

कोविड-19: ओडिशा में संक्रमण के 364 नए मामले आए सामने, तीन और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 23 दिसंबर ओडिशा में 364 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 3,27,279 हो गई, जिनमें से तीन और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,846 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 में से 25 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 210 मामले पृथक-वास केंद्रों में सामने आए हैं।

सुंदरगढ़ में सर्वाधिक 64 नए मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 42 और मयूरभंज में 26 नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बौध, कंधमाल, मलकानगिरी, ढेंकनाल और देवगढ़ में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,846 हो गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 53 अन्य लोगों की किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण मौत हो गई है।

राज्य में 3,036 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 3,22,344 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 67 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से मंगलवार को 34,823 नमूनों की जांच हुई। ओडिशा में संक्रमण दर 4.88 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 364 new infections cases reported in Odisha, three more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे