कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 330 नए मामले, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:07 IST2021-12-12T21:07:00+5:302021-12-12T21:07:00+5:30

Kovid-19: 330 new cases of infection in Karnataka, four people died | कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 330 नए मामले, चार लोगों की मौत

कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 330 नए मामले, चार लोगों की मौत

बेंगलुरु, 12 दिसंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 30,00,435 हो गई तथा चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 38,257 हो गई।

कोविड-19 संबंधी बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 304 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इसी के साथ राज्य में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,54,817 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,328 है। संक्रमण के दैनिक मामलों में सर्वाधिक नए मरीज ‘बेंगलुरू अरबन’ में सामने आए तथा शहर में तीन और लोगों की मौत हो गई। कोडगु में 40, दक्षिण कन्नड़ में 15, मैसूरु में 13 और शिवमोग्गा जिले में 11 नए मरीज पाए गए।

बेंगलुरू में तीन लोगों की मौत के अलावा बिदर में एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य के 29 अन्य जिलों में रविवार को किसी की मौत नहीं हुई।

राज्य में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.27 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.21 प्रतिशत है। राज्य में रविवार को 1,18,696 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1,03,516 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई। कर्नाटक में अभी तक 5.46 करोड़ नमूनों की जांच की गई है और 8.03 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 330 new cases of infection in Karnataka, four people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे